सशक्त नारी अभियान के तहत
झुंझुनूं, पुलिस प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में चल रहे सशक्त नारी अभियान के तहत बुधवार को मंडावा थानान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म पंचायत सी.सै. स्कूल में किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में अपराध के प्रति मन में जो झिझक है उसे दूर करना है। उन्होंने कहा कि किसी के आस-पास किसी भी प्रकार का अपराध या शोषण जैसी घटना घटित हो तो वे तुरन्त सूचना दें, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और घटना पर तुरन्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं समाज में रहने वाले लोगों का यह फर्ज है कि वे आज की युवा पीढी को अपराध के रास्तों पर जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को ‘‘आईएम सैफ‘‘ कैम्पियन के तहत समान कर उनकी फोटोज पुलिस की वेबसाईट पर आईडल के रूप में लगाई जा रही है, जिससे अन्य लोग यातायात के प्रति नियमों की पालना कर आईडल बन सकें।
प्रसिद्व गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा शेरनी का रूप होती है। शिक्षा ग्रहण करने पर मनोबल अपने आप आ जाता है और शिक्षा से ही अपने अधिकारों का पता लग पाता है। उन्होंने कहा कि अपने कमाई का कुछ हिसा दूसरों की भलाई के लिये भी लगाओ, ताकि समाज में तुम्हारा योगदान हो सकें। उन्होंने कहा कि हमेशा देने की आदत डालों, क्योकि देने की आदत होने पर कभी भी व्यक्ति लेने की नहीं सोचेगा, तभी देश व समाज से भ्रष्टाचार मिटाया जा सकता है। उन्होंने हिन्दी भाषा को सर्वश्रेष्ठ बताया और उसकी विशेषताओं से अवगत करवाया।