हाइड्रोक्लोराइड का किया छिडक़ाव
चूरू,[पीयूष शर्मा] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उपशाखा से जुड़े शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात जुटे कर्मचारियों को मास्क बांटे व सैनेटाइजर बांटकर उनका आभार जताया। संगठन के प्रदेश महामंत्री आरिफ खान के नेतृत्व में उपशाखा अध्यक्ष मुबारिक खान व मंत्री कमल रक्षक ने कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते सुरक्षा व्यवस्था में सडक़ों व थानों में तैनात पुलिसकर्मियों, पीडि़तों की देखभाल के लिए कार्यालयों-क्वारेंटाइन सेंटरों में तैनात शिक्षाकर्मियों, चिकित्साकर्मियों व सफाईकर्मियों को 500-500 एमएल की 25 बॉटल सैनेटाइजर व 500 मेडिकेटेड मास्क वितरित किए। बाद में प्रदेश महामंत्री आरिफ खान ने अपने मोहल्ले के सभी घरों में हाइड्रोक्लोराइड का छिडक़ाव कर पूरे मोहल्ले को सैनेटाइज किया।