प्रवासीजनों ने बढ़ाए मदद के हाथ
चूरू,[पीयूष शर्मा] वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे कोरोना वारियर्स व पीडि़तों की मदद के लिए आज शुक्रवार को शहर के जैन समाज के प्रवासीजन भी आगे आगे। चूरू तेरापंथ जैन समाज के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से एकत्रित की गई दो लाख 40 हजार 400 रुपए की नकद आर्थिक सहायता राशि कलक्टर संदेश नायक को सौंपी। इस दौरान सहमंत्री अभय सिंघी ने कहा कि हमारा भारतवर्ष पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ दृढ़तापूर्वक खड़ा है। इस जंग में जुटे हमारे देश के वीर सिपाही, आईएएस, आईपीएस अधिकारी, भगवान स्वरूप डॉक्टर, नर्सेज, पैरामिलिट्री फोर्स, मीडियाकर्मी, स्वच्छता सैनानी सहित हर वर्ग का चूरू तेरापंथ जैन समाज आभार जताता है। समाज अध्यक्ष नोरतन कोठारी ने देव गुरू धर्म से कोरोना को हराने में जुटे देश के हर वर्ग का आत्मबल मजबूत बनाने का आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की। मंत्री भरत कोठारी, तेरापंथ युवक समाज अध्यक्ष संजय बरडिय़ा व महिला मंडल मंत्री रचना कोठारी आदि मौजूद थे।