सुजानगढ़ पुलिस थाने द्वारा
सुजानगढ़, कड़ाके की ठण्ड में खाकी की दिल पसीजा और सडक़ किनारे रहने वाले गरीबों को पुलिस अधिकारियों ने जाकर गर्म कंबल वितरीत किये। एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि डीजी साहब, डीआईजी साहब बीकानेर व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गरीबों के साथ नववर्ष मनाया जा रहा है। इसके लिए सुजानगढ़ पुलिस थाने द्वारा गरीबों के साथ नववर्ष मनाते हुए गरीबों को कबंल वितरीत की जा रही है और पुलिस इस पुनीत कार्य में स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग ले रही है। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, सीआई सत्येंद्र कुमार, सरोज पाण्ड्या, महावीर पाटनी ने गरीबों को कंबल वितरीत किये। इस दौरान राधेश्याम माली, अनुकूल सांखला, योगेंद्र भोजक, अरविंद विश्वेंद्रा, बसंत बोरड़ भी मौजूद रहे। इसी प्रकार शाम को हरीराम सारण छापर की ओर से गरीबों को 70 कंबलों का वितरण हमारा स्कूल के संयोजक अरविंद विश्वेंद्रा, सोमदत धोबी, गोपीचंद सारण, शंकरलाल भूकर, विक्रमसिंह बीदावत द्वारा वितरीत की गई। भोपा बस्ती व जोगी बस्ती की झुग्गी झौंपडिय़ों में पुलिस अधिकारियों ने जाकर कंबल वितरीत किये।