राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों के लिए अच्छी खबर
सीकर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों के लिए अच्छी खबर हैं राज्य सरकार ने फिर से पोर्टल को खोल दिया है इस पोर्टल पर अब पात्रता रखने वाले परिवार 28 मई तक नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे इससे पहले सरकार ने नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल को करीब दो साल बाद पिछले महीने अप्रैल में खोला था। तब आवेदनों की संख्या ज्यादा आने और पोर्टल पर तकनीकी खराबी होने के कारण कई लोग आवेदन करने से रह गए थे उस समय सरकार ने पोर्टल को 3 दिन अतिरिक्त समय देते हुए खोला था लेकिन उन 3 दिन में भी बड़ी संख्या में आवेदन आने और ई.मित्र के सर्वर में समस्या आने के कारण लोग आवेदन करने से रह गए थे आपको बता दें कि एनएफएस में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सरकार 2 रुपए किलो की कीमत से राशन की दुकान से हर महीने गेंहू उपलब्ध करवाती है।