पर्यावरण सरंक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर, अणगासर रोड़ स्थित, राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुन्झुनूं में राष्ट्रीय योजना के 10+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस को पर्यावरण सरंक्षण विषय पर पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर श्रमदान के साथ एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में दीक्षा, रोहित व मनीष क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता विजेता स्वयंसेवकों को जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय एवं प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने सम्मानित किया। इंजी. ढूकिया ने पुरस्कार वितरण के समय प्रकृति एवं पर्यावरण के सरंक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी राकेश झाझडिय़ा एवं मंगलाराम जांगिड़ ने किया।