ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलेंगे
चूरू, तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू आएंगे। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग सवेरे जयपुर से रवाना होकर सवेरे 10:30 रतनगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद में दोपहर 12 बजे वहां से रवाना होकर प्रभारी मंत्री 12:45 बजे सरदारशहर पहुंचेंगे। सरदारशहर से 2 बजे रवाना होकर 2:45 बजे चूरू पहुंचेंगे तथा यहां शाम पांच बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री इस दौरान जिले के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिलेंगे तथा शाम चार बजे जिला परिषद सभागार में फसल बीमा, ओलावृष्टि एवं जिले से संबंधित विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए हैं।