झुंझुनू

अब ऑनलाईन होगीं ग्राम पंचायतें फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अगामी अप्रेल माह से जिले की सभी ग्राम पंचायतों को ऑनलाईन किया जाएगा जिसके चलते निर्माण कार्यों में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगी। भारत सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले को मॉडल मानते हुए कुल 6 आईटी एप्लीकेशन आगामी वित्तीय वर्ष से लागु की जा रही है। जिसके तहत कार्य की स्वीकृति ऑलाइन जारी होने के उपरांत समस्त भुगतान की प्रविष्टी रोकड़ बही के सथान पर प्रिया सॉफ्ट एप्लीकेशन पर होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि फाइनेंस मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत समस्त प्रकार के भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से ही श्रमिकों एवं फार्म के खातों में किए जा सकेगें। जाट ने बताया कि यह व्यवस्था जिला परिषद की निगरानी में कि लाएगी। नए वित्तीय वर्ष में अप्रेल से 31 मार्च के मध्य केवल वे ही कार्य करवाए जा सकेगें जो ग्राम सभा द्वारा पूर्व में अनुमादित कर प्लान में जोड़े गए है। इससे सरपंचों द्वारा बार बार पूरक प्लान में कार्य जोड़े जाने एवं राजनैतिक दखलंदाजी एवं हेराफेरी इमानदारी से सरकारी राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button