जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया
चूरू, तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग कल 22 जून सोमवार को प्रातः 10.30 बजे चूरू पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग कल सोमवार सवेरे 10.45 बजे कोविड से बचाव के लिए जागरुकता अभियान अंर्तगत कलक्ट्रेट से बाइक रैली को रवाना करेंगे। इसके बाद वे प्रातः 11 बजे जन सुविधा केन्द्र, कलेक्ट्रेट परसिर चूरू में कोविड-19 जागरुकता अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित वी सी में भाग लेंगे तथा दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में पोस्टर विमोचन कर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे कलक्ट्रेट से जागरुकता अभियान अंतर्गत प्रचार रथ को रवाना करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे जन सुविधा केंद्र में प्रमुख विभागों की बैठक लेंगे तथा वीसी के जरिये ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात सायं 5 बजे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।