कोरोना विशेष जागरूकता अभियान का करेंगे शुभांरभ
सीकर, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार सोमवार को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले में संचालित कोरोना से बचाव व उपचार संबंधित गतिविधियों के बारे में समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही टीकाकरण, टीबी कंट्रोल, मौसमी बीमारियों, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना,पेयजल, विद्युत आपूर्ति,राज कौशल पोर्टल,एसएमएसएमई,डीएलसीसी सहित अन्य संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सभी विधायकगण, नगर परिषद सभापति सहित मुख्य-मुख्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि वीसी के बाद दोपहर 12 बजे प्रभारी सचिव दिनेश कुमार कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन में चेतना जागृत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील, पोस्टर, पम्पलेट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिसलेट का विमोचन कर शुभारंभ करेंगे तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल मेडिकल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।