द्वितीय चरण में श्रीमाधोपुर,खंडेला पंचायत समितियों के चुनाव की तैयारी की जाएगी
सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि 16 जनवरी को नेछवा, अजीतगढ़ पंचायत समिति के मतदान दलों की रवानगी एस.के. कन्या कॉलेज से की जाएगी तथा दोपहर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के मतदान दलो की रवानगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना, पाटन पंचायत समितियों के मतदान दलों की रवानगी आईटी मैदान से तथा दोपहर को पलसाना पंचायत समिति के मतदान दलों की रवानगी की जाएगी तथा निर्वाचन कार्य में¬ लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण 16 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी के समय आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय श्रीमाधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र के 3 र्कामिक अनुपस्थित मिले थे, जिनको राज्य निर्वाचन आयोग ने बहुत गंभीरता से लिया है तथा निर्देशित किया है कि उन र्कामिकों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जावें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी र्कामिकों को आदेशित किया है कि वे सही समय पर नियुक्त ड्यूटी स्थल पर पहुंचे तथा अनावश्यक रूप से अनुपस्थित नहीं रहे। अगर कोई परेशानी हो तो सक्षम स्तर से अनुमति लें तथा र्कामिक अपने स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरते ।