भाजपा की ओर से चल रहे जन जागरण अभियान के तहत
सीकर, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा की ओर से चल रहे जन जागरण अभियान के तहत आज रविवार को प्रबुद्धजन संगोष्ठी आयोजित की गई। डोलियों का बास स्थित परशुराम भवन में संगोष्ठी के मुख्य वक्ता हरियाणा के पूर्व मंत्री व भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ थे। संगोष्ठी में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में बोलते हुए धनकड़ ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सहित देश हित में हुए कई फैसलों में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के माध्यम से सीकर का भी योगदान रहा है। कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर्टी के नेता भ्रम फैलाने में लगे हुए कि एनआरसी आ गई है, जबकि अभी तक संसद में इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। सीएए के नाम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत लोगों में भ्रम फैलाने में लगे हुए है और इसका विरोध करते हुए सडक़ों पर भी उतरे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश जो धार्मिक आधारित देश है यहां पर रहने वाले अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करते हुए इनको प्रताडि़त किया जाता है। ऐसे प्रताडि़त लोगों को नागरिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार ने सीएए में संशोधन किया है। धार्मिक आधार पर प्रताडि़तों को सीएए के माध्यम से न्याय देने का काम केंद्र सरकार ने किया है। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा नागरिकता संशोधन अधिनियम धार्मिक आधार पर प्रताडि़तों को भारत में नागरिकता देने के लिए है। कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दल केवल वोट बैंक की राजनीति करने के लिए भ्रम फैलाकर हिंसा, आगजनी व उपद्रव फैला रहे हैं। जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने संगोष्ठी की प्रस्तावना रखते हुए सीएए के बारे में प्रबुद्धजनों को जानकारी दी।