झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – गरीबों के निवाले पर सरकारी कर्मचारियों ने डाला डाका, झुंझुनूं में 808 पकड़ में आए

झुंझुनूं जिले के 808 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी, साथ ही वसूली की भी कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी हैं

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि अब प्राप्त हुए 808 सरकारी कर्मचारियों की सूची पर कार्यवाही करते हुए सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं

झुंझुनूं, खाद्य विभाग द्वारा जन आधार कार्ड की राशन कार्ड से मैपिंग के दौरान राजस्थान में कुल 27911 लाभार्थी ऎसे पाए गए जिनका आर0जी0एच0एस0 में पंजीकरण व खाद्य सुरक्षा सूची में होना पाया गया। झुंझुनूं में कुल 808 सरकारी कर्मचारी आर0जी0एच0एस0 सूची से पकड़ में आए हैं। ऎसे सरकारी कर्मचारी जो आर0जी0एच0एस0 योजना में पंजीकृत है व साथ ही साथ खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न का अनुचित लाभ ले रहे हैं। पूर्व में भी विभाग द्वारा सरकारी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाई गई थी, जिनकी वसूली कर राशि राजकोष में जमा करवाई जा चुकी हैं। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि अब प्राप्त हुए 808 सरकारी कर्मचारियों की सूची पर कार्यवाही करते हुए सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी हैं।

विभाग द्वारा पोस मशीनों में इन सरकारी कर्मचारियों संबंधी अलर्ट की व्यवस्था भी की जा चुकी हैं। जिले में अब तक लगभग 3.75 करोड़ रूपए की वसूली की जा चुकी हैं। ये सभी सरकारी कर्मचारी कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कार्यालय में आकर खाद्यान्न राशि जमा कराने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2020-21 में खाद्य सुरक्षा के सभी लाभ जन आधार के माध्यम से उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी। जन आधार कार्ड को राशन कार्ड के रूप में उपयोग लेने की दिशा में राशन कार्ड के डाटा के साथ मैंपिग करने का कार्य जुलाई 2021 से चरण बद्ध रूप से शुरू किया गया था।

Related Articles

Back to top button