जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये मुख्यमंत्री हैल्प लाईन पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए लेवल प्रथम व द्वितीय स्तर अधिकारी सही तरीके से निस्पादन नहीं कर रहे जिसके कारण लेवल तृतीय व चतुर्थ स्तर पर स्वतः ही पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि लेवल प्रथम के अधिकारीगण निर्धारित समयावधि में निस्तारण नहीं कर रहे जो असंतुष्टता दिखाती है साथ ही लेवल चतुर्थ के अधिकारीगण निस्तारण के समय अपनी टिप्पणी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दर्ज प्रकरणों के अलावा पुराने बकाया प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व पीएचईडी विभागों के अधिकारियों से कहा कि लेवल चतुर्थ स्तर के प्रकरणों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो चिन्ता जनक है। इसे गंभीरता से लें।
जिला कलेक्टर सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि समय रहते पेयजल की समस्या का निदान नहीं किया गया तो आने वाले समय पेयजल की परेशानियां बढ़ जाएगी। उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा कि सीटी बसों का संचालन सबलपूरा रोड़, पालवास तक बढ़ाने का परमीट देने की कार्यवाही करें ताकि विद्यार्थियों, लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइ नहीं हो। एसई ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए हैडपंपो का दुरस्ती करण, पाईप लिकिज ठीक करना एवं नलकूपों के पानी का शुद्धरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 आरओ चालू कर दिये गये है 19 पर कार्य प्रगति पर है, 50 सोलर पंप चालू कर दिये गये है एवं शहरी व ग्रामिण क्षेत्रों के जल का नमूने लेकर शुद्धरीकरण जांच कि जा रही है समाचार पत्रों में पेयजल समस्या वाले स्थानों की विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। सहकारी समिति के प्रबन्धक से कहा कि चना एवं सरसों की खरीद की पुख्ता इन्जाम अभी से करना सुनिश्चित करें साथ ही मूंग खरीद का भुगतान कराने की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित कर स्टोरेज की जगह चिन्हित करें। रजिस्ट्रार ने बताया कि जिले में दो अप्रेल से केन्द्रों पर खरीददारी की जाएगी।
उन्हाेंने शहरी व ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्य, अमृत योजना, सिवरेज लाईन डालने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान, श्रम एवं चिकित्सा विभाग की प्रगति की विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने अधिकारियों से कहा क साप्ताहिक बैठक की सूचना सहायता विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें। डेंगू के प्रकरण इस सप्ताह बढोतरी होना चिन्ता का विषय है। इस पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य आपके द्वारा अभियान के अन्तर्गत पाये जाने वाले रोगियों पर विशेष ध्यान रख कर इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा की शहरी क्षेत्रों में लेगे ट्रांसफारमरों पर विद्युत तार लटके होने से कोई भी दुर्घटना घट सकती है। उन तारों को शीघ्र ठीक करना सुनिश्चित करें। पानी के नमूने की जांच आदि की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।