जो नियमित एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए उनके लिए विशेष अवसर
झुंझुनू ,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 की सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा में इस वर्ष विषम परिस्थितियों के कारण जो नियमित एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष अवसर दिए जाने का निर्णय किया है। यह परीक्षा शीघ्र ही अजमेर में आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष पीडी जारोली ने बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थी 16 जुलाई तक बोर्ड की मेल आईडी confdir123@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया यह विशेष अवसर उन्हीं परीक्षार्थियों को मिलेगा जो निर्धारित तिथि 16 जुलाई तक मेल द्वारा आवेदन करेंगे। यदि किन्ही परीक्षार्थियों ने इससे पूर्व अन्य माध्यमों से बोर्ड में आवेदन किया है तो उनको भी पुनः ईमेल द्वारा आवेदन करना होगा। जो परीक्षार्थी जनवरी-फरवरी 2020 में या 9 से 11 जुलाई 2020 तक आयोजित विशेष प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षा दे चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है। इस विशेष प्रायोगिक परीक्षा अवसर के लिए आवेदन करेंगे उनको परीक्षा का समय, स्थान, दिनांक आदि से संबंधित सूचना बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी अलग से परीक्षार्थियों या अभिभावकों को कोई सूचना नहीं दी जाएगी। अतः सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर लगातार देखते रहें कि उनकी परीक्षा कब कहां होनी है।