एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने दि जानकारी
झुंझुनू, गत कई वर्षों से वाणिज्य संकाय के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों में रुचि काफी कम हो रही है। लेकिन वाणिज्य संकाय वालों के लिए भी कैरियर चयन में काफी विकल्प है। एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वाणिज्य का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने से न केवल इन विद्यार्थियों को कैरियर चयन के अच्छे अवसर मिलेंगे अपितु इस वर्ष कक्षा 10 उतीर्ण करेंगे उनको भी वाणिज्य संकाय की तरफ आकर्षित करने में यह परिणाम सहायक सिद्ध होगा। शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों तथा नवाचारों के परिणाम स्वरूप विज्ञान संकाय के बाद वाणिज्य संकाय का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है। श्रेष्ठ परिणाम के लिए संस्थाप्रधानों, विषयाध्यापकों,विद्यार्थीयों, अभिभावकों तथा विद्यालयों के विकास में सहयोगी रहे भामाशाहों का भी अनुकरणीय योगदान रहा है।