झुंझुनूताजा खबर

प्रदीप हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने दिया ज्ञापन

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर

चिड़ावा (पंकज सिंह शेखावत), झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ में सड़क किनारे हत्या कर शव पटकने के मामले की जांच जल्द करवाने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना चिड़ावा ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में चिड़ावा एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि प्रदीप हत्याकांड के मामले में पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि पुख्ता सबूत मिल चुके हैं प्रदीप की हत्या ही हुई थी। घटना के 40 दिन बीत चूके हैं। जांच को बार-बार बदला जा रहा हैं। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से कुमावत समाज समेत अन्य समाज बंधुओं में रोष है। ज्ञापन में जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगा कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। चेतावनी दी कि हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संदीप सिंह शेखावत , गौतम सिंह चौहान , अभिषेक शर्मा , दानिश खान वह अन्य लोग शामिल थे। बतादें कि दस जुलाई को सड़क किनारे प्रदीप कुमावत का शव मिला था। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके भाई राजकुमार कुमावत ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

Related Articles

Back to top button