झुंझुनूताजा खबर

प्रदेश में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है- मदनलाल सैनी

झुंझुनू में आज भाजपा की प्रेस वार्ता आयोजित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज जिला मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने आज ही जारी किए गए कांग्रेस घोषणा पत्र पर कांग्रेस को लपेटते हुए घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा, किसान विरोधी, अपराधियों को संरक्षण देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने का दंभ भरने वाली यह कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है कि जो किसान डिफाल्टर होगा उस पर फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा उन्होंने कहा एक तो किसान गरीब है तभी कर्ज लेता है और उस पर से उसके ऊपर मुकदमा करना सही नहीं है। वहीं उन्होंने कांग्रेस की 10 दिन में कर्ज माफी की घोषणा के सवाल पर कहा कि आज कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री को पत्र लिख रही हैं जब उनके पास कोई ठोस विजन नहीं था तो उन्होंने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कैसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जो 6000 रूपये मासिक किसानों के खाते में जाने की योजना चलाई है उसको लेकर आज तक प्रदेश की सरकार ने किसानों के बैंक अकाउंट नंबर केंद्र सरकार को नहीं दिए है। वहीं भगोड़े लोगो पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पैसा दिया किसने, जो लोग देश का पैसा लेकर भागे हैं उनके खिलाफ भारत सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस दौरान उन्होंने राफेल विमान और आयुष्मान योजना पर भी अपनी बात कही तथा भामाशाह योजना और अन्नपूर्णा जैसी योजना को प्रदेश सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से बंद करने की भी उन्होंने बात कही। वहीं बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है। वहीं जब उनसे सांसद संतोष अहलावत व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पर पूछा कि वो संगठन के कार्यक्रमों में क्यों दिखाई नहीं पड़ते तो उन्होंने कहा सब के कार्यक्रम बने हुए है। उदयपुरवाटी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष वहा पर बैठने के लिए गए हुए थे, वही पर कार्यकर्ता आ गए थे। ऐसी कोई बात नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button