सोमवार को लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर प्रस्थान करेंगे
सीकर , शिक्षा पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज रविवार को लक्ष्मणगढ़ तहसील के धानणी-जाजोद गांव में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोगों का त्वरित निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का निराकरण करना राज्य सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरी माई बाप है, उन्होंने मुझे जिस मुकाम पर पहुंचाया है तो यह मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं भी उनके सुख-दुख में काम आवूं। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को विद्युत, पेयजल, खेल सुविधाओं का विस्तार करने, विद्यालयों के क्रमोन्नति, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के संबंध में, विद्यालयों के भवनों के संबंध में जो प्रार्थना पत्र दिए हैं, उनका हर संभव निराकरण का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने बताया कि मैं जब भी सीकर क्षेत्र में आता हूं तो जनसमस्याओं को सुनता हूं तथा जयपुर प्रवास के दौरान अपने आवास पर प्रात: 8:00 बजे से प्रात: 11:00 बजे तक तथा सचिवालय में सायं 4:00 बजे से आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का प्रयास किया जाता है।निजी सहायक हेमन्त सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सीकर से प्रात: 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रात: 10.15 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचेंगे तथा नवनिर्मित वृत्ताधिकारी कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान दिनेश कस्वां, प्रकाश चन्द बेन्दा, गुलाब चन्द बेन्दा, जगदेव गोदारा, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।