ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

शरद पूर्णिमा पर हो रहा अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

दांता के श्री खेड़ापति बालाजी धाम में भजन संध्या आज

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांता कस्बे के श्री खेडापति बालाजी मेला उत्सव समिति के द्वारा शरद पूर्णिमा महोत्सव पर आज रविवार को विशाल निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। निशान ध्वज पदयात्रा करणी कोट से 1100 निशानों के साथ अखंड ज्योत व निशान पूजन के बाद सुबह 10 बजे रवाना हुई। बैंडबाजे से भजनो पर नाचते गाते बालाजी के भक्त रवाना हुए। ध्वज यात्रा दांता के चौपड़ बाजार, जीणमाता बस स्टेण्ड, रोड़वेज बस स्टेण्ड होते हुए खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंची। आस-पास के सैंकडों की संख्या में महिलाओं, बच्चों व पुरूषों ने पुनीत कार्य में भाग लिया। मंदिर प्रांगण में पहुंच निशान अर्पित करते हुए श्रद्धालुओ ने बालाजी को धोक लगाई। इस मौके पर भक्त जनों द्वारा फलाहार व जलपान की व्यवस्था की गई। वहीं चौपड़ बाजार में व्यापारियों द्वारा जगह जगह पर जलपान करवाया। निशान पदयात्रा का आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर जगह-जगह  स्वागत किया गया। निशान यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर ग्रामीणो ने स्वागत किया। मंदिर प्रांगण में पंडितो के मंत्रोच्चार द्वारा नवकुंडीय हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के बाद महाप्रसाद भंडारे का आयोजन होगा। वहीं रात्रि 7.15 बजे से विशाल भजन संध्या होगी जिसमें कमलेश सैनी एण्ड पार्टी अटेली मंडी हरियाणा शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात्रि 12 बजे महाआरती का विशेष उत्सव होगा। इसके बाद रात्रि 12.15 बजे छप्पन भोग व खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button