झुंझुनूताजा खबरराजनीति

प्री सेना भर्ती तैयारी और दौड़ में दो हज़ार युवकों ने सेना भर्ती हुए शामिल

भाजपा नेता बबलू चौधरी को अग्निवीर सेना भर्ती तैयारी आयोजन हेतु युवाओं ने दिया धन्यवाद

झुंझुनूं, अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बगड़ में आज भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में प्री सेना भर्ती क्रम में दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बी. एल. स्पोर्ट्स ग्राउंड तिराहा, बगड़ में हुआ। आयोजन के संयोजक भाजपा नेता बबलू चौधरी ने सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 4 सितंबर को आयोजित होने वाली अग्निवीर के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा आपने अनुसाशन की पहली परीक्षा आज पास की है। हमारा उद्देश्य आप लोगों को बेहतर तैयारी हेतु प्री सेना भर्ती तैयारी का आयोजन करवाने हेतु रहा है। कोविड काल मे पिछले तीन वर्षों में सेना भर्ती का आयोजन नही हुआ था। अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं की बेहतर तैयारी हेतु यह आयोजन आपके लिए बेहद सहायक रहेगा ।

प्री सेना भर्ती तैयारी हेतु युवाओ में जबरदस्त उत्साह रहा। अल सुबह ही युवाओं का जमावड़ा हो गया था। दो हजार युवाओं ने इस प्री सेना भर्ती तैयारी दौड़ में शामिल हुए। 04 सितम्बर को प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं हेतु भर्ती से पूर्व भर्ती के मापदंडो के अनुसार प्री दौड़ प्रतियोगिता पूर्व व मौजूदा सैनिकों तथा फिजिकल कोच की निगरानी में यह तैयारी आयोजन के दौरान युवाओं ने आयोजक भाजपा नेता बबलू चौधरी और समस्त आयोजन से जुड़े लोगों को धन्यवाद कहा। प्रत्येक बैच के प्रथम 10 युवाओं को प्रथम 2100 रुपये,द्वितीय 1500 रुपये,तृतीय 1100 रुपये,चतुर्थ से सत्रह तक को प्रत्येक को 200 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। इस आयोजन में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाद्य्यक्ष सतीश गजराज, सतपाल भेड़ा, सुनिल बिरख पंचायत समिति सदस्य, सुधीर चाहर, यादवेंद्र सिंह, राजू मरिगसर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद आयोजन से जुड़े रहे ।

Related Articles

Back to top button