ताजा खबरसीकर

लंपी स्किन डिजीज को लेकर गौ भक्त आए आगे

आइसोलेट सेंटर बनाकर गायों करवाया जा रहा है निशुल्क उपचार

अनेक भक्तों की पहल पर दांतारामगढ़ में शुरू हुआ आइसोलेट सेंटर

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] गायों में फैल रही लंबी स्किन डिजीज को लेकर दांतारामगढ़ में अनेक गौ भक्त गायों की सेवा के लिए सामने आए हैं। गौ सेवकों ने दांतारामगढ़ में स्वयं की सोच और मेहनत से आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया है जिसमें बीमार गायों को रखा जा रहा है और चारा पानी के साथ उनका निशुल्क उपचार करवाया जा रहा हैं। लंबी स्किन डिजीज की बीमारी अब दांतारामगढ़ क्षेत्र में भी पैर पसार रही हैं। दांतारामगढ़ में बीमारी से रोजाना आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। इस बीमारी की रोकथाम के लिए दांतारामगढ़ के गौ सेवक आगे आए और उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान (फील्ड) में अस्थाई आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया हैं। इस सेंटर में आसपास से बीमार आवारा गायों को लाया जा रहा हैं। व्हाट्सएप ग्रुप एवं मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद गो सेवक साधन लेकर उक्त स्थान पर पहुंचते हैं और बीमार आवारा गाय को उठाकर आइसोलेशन सेंटर में लाया जा रहा हैं। यहां चारे पानी की व्यवस्था गो भक्तों की ओर से की गई है वहीं सरकारी सहयोग के साथ ही गौ सेवकों की ओर से भी निजी तौर पर गायों का इलाज करवाया जा रहा हैं। 3 दिन पहले शुरू किए गए आइसोलेशन सेंटर में अभी तक कस्बे से करीब 1 दर्जन से अधिक बीमार गायों को उपचार के लिए यहां लाया गया हैं।

दवाई के साथ देशी काढ़ा व अन्य उपचार भी

आइसोलेशन सेंटर में बीमार गाय को दवाई के साथ ही देशी काढ़ा भी बनाकर पिलाया जा रहा हैं वही अजवाइन की धुआं वगैरह लगाकर देशी तरीके से भी बीमार गाय को ठीक करने का पूरा प्रयास गो सेवकों की ओर से किया जा रहा हैं। आइसोलेशन सेंटर में दांतारामगढ़ के पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ निर्मल दाधीच भी अपनी बराबर सेवाएं दे रहे हैं और बीमार गायों के इलाज में जुटे हुए हैं।

यह गौ सेवक कर रहे हैं सेवा

दांतारामगढ़ की आइसोलेशन सेंटर में गो सेवक दीनदयाल शर्मा, रतनलाल यादव, भरत स्वामी, हेमराज सैनी, जितेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, महेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह, सोनू, बबलू शर्मा, दीपक शर्मा, सुमेर सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण भिंडा सहित 1 दर्जन से अधिक गोसेवक अभी तक सेवा में जुटे हैं और धीरे-धीरे अन्य गो सेवक भी सेवा के लिए आगे आ रहे हैं इसी के साथ मोहनसिंह शेखावत गायों के इलाज के लिए पूरे समय यहां तत्पर हैं।

घबराएं नहीं उपचार करवाएं

लंपी स्क्रीन डिजीज रोग दांतारामगढ़ में भी आ चुका हैं। इससे डरने की जरूरत नहीं हैं बल्कि सावधानी रखने की आवश्यकता हैं। जैसे ही गौ माता के बुखार, पैरों में दर्द, शरीर पर फफोले दिखाई दे तो अन्य पशुओं से उसे अलग रखकर उसका उपचार करवाएं। घबराए नहीं नजदीकी पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दे या दिखाएं।
डॉ निर्मल दाधीच,पशु चिकित्सा प्रभारी, दांतारामगढ़

Related Articles

Back to top button