गांव घांघू में दादा कायम खां क्रिकेट कप का हुआ भव्य शुभारंभ, 32 टीमें लेंगी भाग, सात दिन तक चलेगी प्रतियोगिता
चूरू, गांव घांघू में कबड्डी प्रतियोगिता से शुरू हुआ खेलों का रोमांच लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को गांव में दादा कायम खां क्रिकेट कप का शुभारंभ हुआ।सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनूस अली खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता नारायण बालान ने फीता काटकर एवं विशिष्ट अतिथि कुमार अजय की बॉल पर शॉट लगाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर बालान ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ाकर व्यक्ति का शारीरिक और बौद्धिक विकास करते हैं। एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को स्थान देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गोवंश में जो लंपी बीमारी फैल रही है, उसके लिए किसानों को जागरुकता के साथ सेवा कर गोवंश को बचाना चाहिए। वे स्वयं इसके लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि युवा लेखक कुमार अजय ने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि हम जिंदगी को कैसे बेहतरीन बना सकते हैं। जिस तरह कोई मैच अंतिम नहीं होता लेकिन फिर भी हम उसे जीतने के लिए भरपूर कोशिश करते हैं, वैसे ही जिंदगी में कोई काम आखिरी नहीं होता लेकिन हमें पूरी ताकत के साथ सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। साथ ही यह भी जरूरी है कि जीतने के बाद अगली जीत के लिए और हारने के बाद भी बेहतर मेहनत के साथ अगली कोशिश करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य इमरान खान ने कहा कि कोरोना ने हमें बता दिया है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती है और हमें अपनी इम्युनिटी को बेहतर बनाना है। खेल के अलावा इससे बेहतर कोई चीज नहीं हो सकती है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों का आयोजन होते रहना एक सकारत्मक पहल है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल में अपना हुनर दिखाने का मंच मिलता है।
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के युवा नेता आसिफ खान ने कहा कि चूरू जिला सदैव से ही खेलों में अग्रणी रहा है और वर्तमान में भी इस दिशा में भरपूर प्रयास हो रहे हैं। खेलो इंडिया अवार्ड इस बात का अवार्ड है। हमें निरंतर खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मंच देने के बारे में प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से भाईचारे के साथ देशप्रेम की भावना मजबूत होती है। खेल में अनुशासित और धैर्यवान खिलाड़ी ही लक्ष्य को प्राप्त करता है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस अली खान ने युवाओं को फिट रहने के टिप्स दिए और कहा कि चाय की बजाय अंकुरित अनाज के नाश्ते से हमारे दिन की शुरुआत होनी चाहिए।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पार्षद शाहरुख खान, पार्षद नोमान खान, पार्षद शाहिद, समाजसेवी दिनेश सोनी, जब्बार ख़ान , तौफीक खान, अनीश खान ने भी विचार व्यक्त किए। मनवर खान, मुश्ताक खान, असलम खान, जुबेर खान, सद्दाम, हारून, इरफान, इमरान, सलीम खान, जावेद मोहम्मद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन बीरबल नोखवाल व मनवर खान ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मैच बास जवंतपुरा और हमीर खां का बास की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें हमीर खां का बास की टीम ने जीत दर्ज की। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अकरम को दिया गया। द्वितीय मैच घांघू और जुहारपुरा के बीच हुआ, जिसमें घांघू की टीम विजेता हुई। घांघू के आदिल को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता में सभी मैच दस ओवर के हुए। प्रतियोगिता लगभग सात दिन चलेगी, जिसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान सद्दाम खान, हारून, इरफान खान, मनवर, रमजान, संजय, आदिल, सोहेल, अरमान, जाहिद, नसीर खान आदि मौजूद रहे।