सूरजगढ़, कस्बे में आगामी तीन जनवरी को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाने की पूर्व तैयारी के लिए संस्कार भारती पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रिंसिपल मोतीलाल डिग्रवाल की अध्यक्षता एवं समाजसेवी जगदेवसिंह खरड़िया के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। समाजसेवी श्यामलाल सेनानी ने बताया कि भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाने के लिए सर्व समाज के लोगों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई जिसमें कस्बे में जागरूकता रैली निकाल कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को घर घर पहुंचाने की मुहिम चलाकर आमजन को जागृत किए जाने तथा उनके जीवन में आए भयंकर संकट एवं कठिनाइयों से रूबरू कराने की एकांकी सहित अन्य नाटिकाओं का मंचन किए जाने का निर्णय लिया गया। राधेश्याम चिरानिया पूर्व शाखा प्रबंधक पीएनबी, व्याख्याता शेरसिंह सैनी,बाबूलाल बडगूजर पूर्व प्रबंधक एसबीआई,सक्रीय कार्यकर्ता सज्जन कटारिया,समाजसेवी महेश चंदोलिया,श्रवण कुमार भांभू,गोपालपुरा,सुरेश कुमार सैनी,पवन कुमार सैनी,मुकेश सैनी गोपालपुरा शामिल रहे। बैठक का संचालन सर्व समाज चिंतक ओमप्रकाश सेवदा ने किया।