अपराधताजा खबरसीकर

प्रेमिका के भाई की हत्या का आरोपी व कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, जीप बरामद

हो गया था जेल से फरार

प्रेमिका के भाई की हत्या के आरोप में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

आरोपी पर दर्ज है 47 मुकदमें

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] कोतवाली पुलिस ने जीप चोरी के मुदकमें में कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई गई जीप बरामद की। आरोपी कुख्यात वाहन चोर है उस पर 47 मुकदमें दर्ज है। आरोपी सांगानेर जेल में सजा काट रहा था, जुलाई 2019 में वह जेल से फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को फतेहपुर बीड़ से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि कस्बे के वार्ड न 24 निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल गफूर ने कोतवाली थाने में आठ जनवरी को जीप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद कोतवाल उदय सिंह यादव के नेृतत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद बुधवार को पुलिस को इत्तला मिली की एक जीप हरसावा से फतेहपुर की ओर आ रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जीप को रूकवाया तो जीप चोरी की मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी जयपुर ग्रामीण के परागपुरा थाने के गांव ढाणी मिश्रावाली के रहने वाले महेन्द्र सैनी पुत्र शंभूदयाल 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में कोतवाल उदय सिंह यादव के साथ एएसआई सदीक अली, कांस्टेबल राकेश, जीवराज व सलीम खां साथ रहे थे।
-हत्या के आरोप में आठ वर्ष से जेल में था आरोपी, छह माह पहले हो गया था फरार
आरोपी महेन्द्र सैनी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। आरोपी 2010 में मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में प्रेमिका के घर चला गया व विरोध करने पर उसके भाई की हत्या कर दी थी तथा लूट की थी। इस मामले में कोर्ट ने महेन्द्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आरोपी छह वर्ष तक केन्द्रीय कारागार में रहा था। वहां पर व्यवहार अच्छा होने पर खुली जेल में शिफ्ट कर दिया गया। वहां से आरोपी जुलाई में फरार हो गया था। इससे पहले किशोर सुधार गृह से भी आरोपी दो बार फरार हो चुका था।
-छह माह में कई जगह की वारदातें
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी महेन्द्र सैनी कुख्यात वाहन चोर है। जेल से फरार होते ही इसने चोरी की वारदातें करना शुरू कर दिया। बीते छह माह में फतेहपुर के अलावा नागौर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन फतेहपुर में चोरी करने के बाद यह धरा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button