झुंझुनूताजा खबर

परिसीमन के विरोध को लेकर दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

राजनितिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के परिसीमन के विरोध को लेकर दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लांबी अहीर ग्राम पंचायत के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि उनकी पूर्व पंचायत लांबी अहीर है जिसमें राजस्व ग्राम लाम्बी जाट, ढाणी सावल तन लाम्बी जाट व पृथ्वीपुरा है। जिसे यहां से हटा कर थली पंचायत से जोड़ा गया है। उन्होंने इस संशोधन का विरोध करते हुए लिखा कि लांबी अहीर पंचायत उन गांवों से केवल 500 मीटर की दूरी पर है जबकि थली पंचायत उन गांव से 7 किलोमीटर की दूरी पर है तथा बुहाना पंचायत समिति गांव से 4 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि सिंघाना पंचायत समिति 17 किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके चलते ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि इससे पूर्व भी कई बार इसके लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए हैं। वही इन ग्राम वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन तीनों गांवों को लाम्बी अहीर ग्राम पंचायत में नहीं रखा जाता है तो ग्रामवासी आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। वहीं दूसरे मामले में हरिपुरा के ग्रामीणों ने भी विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम हरिपुरा को जीणी से हटाकर काजड़ा में जोड़ा गया है तथा ग्राम पंचायत काजड़ा से 2 गांव भापर व कुम्हारों का बास को हटाकर जीणी में जोड़ा जबकि हरीपुरा जीणी से लगता हुआ गांव है जो जीणी में ही रखा जाए व कुमारों का बास काजड़ा के नजदीक लगता है उसे काजड़ा में ही रखा जाए। गांव कुमारों का बास व हरिपुरा की आबादी लगभग बराबर है। उन्होंने बताया कि हरिपुरा जीणी से लगता हुआ 500 मीटर की दूरी पर गांव है जबकि कुमारों का बास जीनी 4 किलोमीटर की दूरी पर है। दोनों ही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने राजनीतिक द्वेषता व भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button