पीरामल बालिका सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में
बगड़, कस्बे में स्थित पीरामल बालिका सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में आज गुरुवार को बसंत पंचमी का महोत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर पीले पुष्प अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना की तथा विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर आशीर्वाद लिया। इस शुभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता अग्रवाल ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है एवं सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस अवसर पर शिक्षिकाएं दुर्गा व मनोज ने विद्यार्थियों के जीवन में बसंत पंचमी का महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित थे।