जिला प्रशासन की पंचायतों चुनाव को लेकर हुई बैठक
झुंझुनूं जिले की 10 पंचायत समितियों में सरपंच एवं पंच के होने हैं चुनाव
विभिन्न प्रकोष्ठो का किया गठन
झुंझुनूं, जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने जहां तैयारियां शुरू कर दी है वही संभावित उम्मीदवार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं । सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ा दिलचस्प नजारा बन रहा है अब तक 5 साल तक जो लोग क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे अचानक से चुनाव की घोषणा होने के साथ ही उन्होंने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर क्षेत्र के युवाओं ने उनकी टांग खींचना भी शुरू कर दिया है । जिले की 10 पंचायत समितियों में सरपंच, पंच के चुनावों को लेकर जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया। जिला कलेक्टर खान ने बताया कि पंचायतों के चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं, प्रकोष्ठों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही निविदाएं जारी कर दी गई है, संबंधित प्रकोष्ठ को कार्य सुचारु रूप से करने एवं कोताही नहीं बरतने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने सहित कानून व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं। खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदाताओं, पॉलिंग पार्टी, अन्य जनप्रतिनिधिगणों को मास्क लगाकर आने, पॉलिंग स्टेशन पर साबुन, सैनेटाईजर की व्यवस्था की जा रही हैं, स्काउट गाईड को इस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।