भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा
सीकर, भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कोविड 19 में किये उत्कृष्ठ सेवा देने वाले राष्ट्र के 25 जिलों मे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर का चयन किया गया। इसके साथ ही विशेष बात यह है कि पूरे राष्ट्र से सीकर जिला एक मात्र है जिसका जिला, स्थानीय सघं, यूनिट एवं व्यक्तिगत स्तर पर सम्मान मिलेगा । जिला सीकर को विगत 4 माह में लॉक डाउन एवं एनलोक डाउन में सी ओ स्काउट एवं सी ओ गाइड ,जिले के स्काउट गाइड रोवर रेन्जर सचिव सयुक्त सचिव प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टिन रोवर लीडर रेन्जर लीडर कब मास्टर फलोक लीडर, टे्रनिंग काउन्सलर ,आजीवन सदस्य, अन्य सहयोगी द्वारा स्वंय एवं भामाशाहो के आर्थिक सहयोग एवं तन मन एवं धन सें किये गये प्रशन्सनीय एवं शानदार सेवाओं के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र गद्पुरी हरियाणा में आयोजित समारोह में 12 सितम्बर को कोविड सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा । इसके साथ राष्ट्र की 25 यूनिट एवं ग्रुप में स्थानीय संध फतेहपुर एवं वेदान्ता गल्र्स कॉलेज रींगस तथा 20 व्यक्तिगत रूप से रा संस्कृत विद्यालय ढाढ़ण के स्काउट मास्टर अर्जून लाल शर्मा एवं प्रताप ऑपन रोवर कू्र रींगस के राज्य पुरस्कार स्काउट निकी जांगिड का चयन किया गया है । चयन पर खुशी व्यक्त करते हुये सांवर मल वर्मा आई ए एस एवं मण्डल चीफ कमिश्नर, आदेश चतुर्वेदी मण्डल सचिव, पूरण सिहं शेखावत सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मण्डल जयपुर, उषा पंवार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मण्उल जयपुर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गोड, लाल चन्द जिला शिक्षा अधिकारी मु मा एवं प्रा शि सीकर ,सहित अनेक अधिकारीयो ने सीकर जिले के समस्त स्काउट गाइड सदस्यो एवं पदाधिकारियों को बधाई दी।