चुरूताजा खबर

आचार्य महाश्रमण के पदार्पण की तैयारियां शुरु

प्रथम नागरिक किसी भी समझौते पर तैयार नहीं

सरदारशहर (जगदीश लाटा) 25 अप्रैल को तेरापंथ धर्मसंघ के, आचार्य महाश्रमण के पदार्पण की व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू हो गई है। आचार्य के आगमन की तैयारियों के सिलसिले में शहर में सौंदर्यीकरण की कड़ी में संलग्न पालिकाध्यक्ष की ओर से कर्मठता से लगे रहने के कारण कतिपय कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिनकी कथित तौर पर आलोचना भी दबे स्वर में सुनाई दे रही है। नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, आचार्य महाश्रमण के शुभ आगमन पर सौंदर्यीकरण का, अद्वितीय प्रभाव दिखाने के लिए कृत-संकल्प है। इसके लिए शहर में प्रवेश मार्ग, मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थानों व तेरापंथ भवन परिसर में सौंदर्यीकरण की जबरदस्त व्यवस्थाएं की जा रही है। आचार्य महाश्रमण के पदार्पण के शुभ अवसर की तैयारियां शुरू हो गई है। तेरापंथ भवन से लेकर, पुराने साधो के ठिकाने तक की रोड तथा पास की गलियों में भी सड़कों को दुरुस्त एवं चौड़ा करने में चौधरी किसी भी हस्तक्षेप को तैयार नहीं बताए जाते हैं।
हालांकि इस कारण कतिपय लोगों द्वारा दबे स्वर में आलोचना भी सुनाई देने लगी है पर शहर भर में सौंदर्यीकरण की सच्ची लगन के चलते राजकरण चौधरी की भूरी भूरी प्रशंसा सुनाई पड़ने लगी है।

Related Articles

Back to top button