राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ, श्रीमाधोपुर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ गठन
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ, श्रीमाधोपुर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन आशीर्वाद गार्डन पीजी कॉलेज के पास अजीतगढ़ में आयोजित मीणा समाज की बैठक में किया गया। सर्वसम्मति से ढाबावाली निवासी रामेश्वर को तहसील अध्यक्ष, सुराणी निवासी आकाश को सचिव, अजीतगढ़ निवासी गोपाल गुरुजी, जोधाकावाली निवासी रूपचंद , कोटड़ी सीमारला निवासी सुरेश , अजीतगढ़ निवासी अनिल को उपाध्यक्ष, अजीतगढ़ निवासी सुरेन्द्र को मीडिया व सोशियल मीडिया प्रभारी बनाया गया। साथ ही अजीतगढ़ निवासी मनीष को तहसील युवा अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी व जिले की सभी तहसील कार्यकारणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। इस मौके पर सीकर जिले के विभिन्न हिस्सों से मीणा समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही और पूरी कार्यकारणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिवलाल मीणा ,सरपंच संघ के अध्यक्ष शिंभू मीणा ,ज्ञानप्रकाश मीणा, चेतन मीणा, बाबूलाल मीणा, रामपाल मीणा, गोपाल मीणा, प्रकाश मीणा, सुभाष मीणा, बलराम मीणा, शंकर मीणा ,अंकित मीणा आदि सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।