चूरू, आपणी पाठशाला के संचालक धर्मवीर जाखड नें बताया कि कातर छोटी बिदासर (चूरू) के सांवरमल पुत्र छगन लाल प्रजापत जो कि विशेष शिक्षक लेवल प्रथम पद पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मसूरी नोखा में जोइनिंग की हैं और इस ख़ुशी में अपनी पहली सेलरी जनसहयोग सें संचालित आपणी पाठशाला चूरू में भेंट की ।
वंचित घुमंतू झोंपड़ियों में रहने वाले हज़ारों वंचित बच्चों को शिक्षा सें आगे बढ़ाने के लिए निःशुल्क आवासीय पाठशाला निर्माण भी जनसहयोग सें निरंतर जारी है साथ ही रोज शिक्षा के साथ साथ भोजन,व्हीकल सुविधा,स्टेशनरी आदि तमाम सुविधाएँ प्रदान की जाती है । आपणी पाठशाला के ओमप्रकाश नारी,मुकेश मील श्योपुरा , चाँदनाथ सपेरा, प्रमोद कुमार , जैकी , परमेश्वर लाल शर्मा,सत्यवीर भांबू विकास मील गोगराज खींचड नें आभार व्यक्त किया ।