सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्येनजर आदर्श आचार संहिता की पालना तथा विभिन्न सूचनाओं के संग्रहण हेतु बहुउद्देशीय नियन्त्रण कक्ष (यथा EVM GPS Tracking, MCC, EEM,C-Vigil etc.) की स्थापना कार्यालय सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सीकर में 16 फरवरी 2024 से की गई है।
नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01572-251008 एवं 01572-270466 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 है। यह नियन्त्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से 08-08 घण्टे की तीन पारियों में 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष की नोडल अधिकारी (प्रशासनिक) संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावद्यायी निधि विभाग सीकर होंगी जबकी ए.सी.पी. सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग सीकर, नोडल अधिकारी (आई.टी.), सहायक प्रभारी अधिकारी संस्थापन अधिकारी कलेक्ट्रेट सीकर को नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी मतदान दलों की रवानगी स्थल श्री कल्याण राजकीय कन्यामहाविद्यालय,सीकर तथा राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर में संचालित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी भी होंगे।