Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – एमए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट से जुडी मिल रही है खबर

सुसाइड करने का प्रयास, लोगो ने बचाया

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में एमए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट गंदे के पानी के तालाब कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर छात्रा की जान बचाई और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर है। हादसा सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह 10 हुआ।सरदारशहर थाना हेड कांस्टेबल सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि साक्षी (19) पुत्री पवन को लोगों ने राजकीय अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया है। जो सरदार शहर के वार्ड 35 गौशाला बास की रहने वाली है। सुसाइड के प्रयास के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों की घटना की सूचना दे दी गई है। रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।जानकारी के अनुसार सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड के पास गंदे पानी का तालाब बना हुआ है। जहां गुरुवार सुबह करीब 10 बजे साक्षी ने तालाब में छलांग लगा दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकाल लिया। हालांकि लड़की बेहोश की स्थिति में हो गई थी। इसके बाद छात्रा को पंचायत समिति की सरकारी गाड़ी से उसे राजकीय अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।सरकारी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संदीप बिजारणिया ने छात्रा फिलहाल स्टेबल है, जिसका इलाज जारी है। लड़की से अपने पिता के फोन नंबर पूछकर जानकारी दे दी गई है। छात्रा ने खुद को सरदारशहर के एक पीजी महाविद्यालय की एमए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट होना बताया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button