अध्यापक बनने की उम्मीद में इन्तजार कर रहे पात्र युवाओं के लिए खुशखबरी
चूरू, राज्य सरकार के द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डी.एल.एड. में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा के जरिये अध्यापक बनने की उम्मीद में लॉकडाउन के चलते इन्तजार कर रहे पात्र युवाओं के लिए खुशखबरी है। डाईट प्राचार्य रमेश चन्द पूनिया ने बताया कि प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2020 के लिए विधिवत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2020 के दिशा – निर्देश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य स्तरीय कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर को पूर्व में नोडल एजेन्सी घोषित किया जा चुका है। प्राचार्य ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में अध्यापक लेवल प्रथम की भर्ती के लिए द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा डिप्लोमा की योग्यता होना अनिवार्य है। इस वृहद् स्तरीय सार्वजनिक प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की सूचिता, पारदर्शिता, कुशल पर्यवेक्षण, सुगम प्रबन्धन एवं छात्रहित सुनिश्चित करने हेतु कई नवाचार तथा सफल अभिनव प्रयोग किये गये हैं। वर्ष 2019 से पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग को प्रारम्भिक स्तरीय अध्यापक उपलब्ध कराने वाली इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के अधीन विश्वविद्यालयों एवं स्वायतशासी संगठनों को दी जाती रही है। परीक्षा के गत वर्ष हुए सफलतम एवं सर्वोतम आयोजन को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार पुनः कार्यालय पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। प्राचार्य रमेशचन्द्र पूनिया ने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसरण में परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किये है।