झुंझुनूताजा खबर

कोरोना पॉजिटिव के बढ़ रहे मामलों से क्या प्रभाव होगा जिले में कैटेगरी पर

जानिए सीएमएचओ डॉक्टर पीएस दूतड से 

झुंझुनू, प्रदेश में सबसे पहला मामला कोरोना वायरस पॉजिटिव का झुंझुनू जिले से आया था लेकिन उसके बाद में झुंझुनू जिले ने स्थिति को अच्छी तरीके से नियंत्रण किया हुआ था। वही पिछले चंद दिनों में बाहर से आए हुए लोगों के कारण कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इन दिनों में पॉजिटिव के आए हुए मामलो में ज्यादातर बाहर से आए हुए लोग हैं। वहीं सरकार के द्वारा मुख्य रूप से कोरोना पॉजिटिव के मामला के आधार पर इनको रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन में बांटा गया है। वर्तमान में झुंझुनू जिले का उदयपुरवाटी एकमात्र रेड जोन है, इसके साथ खेतड़ी और नवलगढ़ ऑरेंज जोन में हैं बाकी पंचायत समितियां जिले की ग्रीन जोन में है। इसी संदर्भ में लोगो के मन में उठ रहे सवालों के जबाब जानने के लिए हमने सीएमएचओ डॉ पीएस दूतड से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जो वर्गीकरण किया गया है इनका पुनर्मूल्यांकन 21 दिन बाद किया जाएगा। उस समय में उस क्षेत्र विशेष में पॉजिटिव केसों की संख्या कितनी है कितने उसमें रिकवर हुए हैं उस स्थिति के आधार पर इसको दोबारा से वर्गीकृत किया जाएगा। यानी कह सकते हैं 21 दिन के बाद इसका पुनः मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों के लिए मॉनिटरिंग करने के लिए तीन तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। एक व्यवस्था ग्राम स्तर पर की गई है जहां पर कुछ बिल्डिंग चयनित की गई है आने वाले लोगो को वहां पर रखा जा रहा है या फिर घर पर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है। वहीं लोगों में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर इनको आइसोलेशन सेंटर में रखा जाता है। वर्तमान में जिले के अंदर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button