भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो होली – दीवाली जैसे त्योहारों को देश की सीमा पर जाकर सैनिकों के बीच मनाते हैं । महामंत्री चुग ने आज भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सेना को आधुनिक हथियारों से लैस करके उसको सुरक्षा चक्र प्रदान करने का काम किया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भा ज पा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं वीरों की भूमि है और इस मिट्टी ने ऐसे – ऐसे लाल पैदा किए हैं जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।इस जिले की माटी का एक एक कण चन्दन है। सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि इस जिले की माटी में पैदा हुए वीर जाबांजों ने कारगिल के युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में कारगिल शहीद वीरांगनाओं को राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया तथा वीरांगनाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सम्मेलन में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया,सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेज़र घनश्याम सिंह, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मेज़र जयराम सिंह मंच पर उपस्थित रहे।इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि,जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया, सुनील लाम्बा, राकेश शर्मा,मदन लाल गोठड़ा, शेर सिंह निर्वाण, रामनिरंजन पुरोहित, सुशीला सीगडा, राजेंद्र भांबू,जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, जिला मंत्री मंजू सैनी, महावीर ढाका, रामस्वरूप सैनी,नीता यादव,रिसाल कंवर, प्रभू सिंह बारहठ, महेंद्र चंदवा,इंजि. धर्मपाल गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ,ओ.बी.सी.मोर्चा जिलाध्यक्ष जयदीप गुर्जर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर,एस.सी.मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज स्योराण,एस.टी. मोर्चा जिलाध्यक्ष दलीप मीणा, युवा नेता संदीप पारीक आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। सम्मेलन में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, कर्नल रामोतार सिंह,भा ज पा नेता कुबेर सिंह, यतेन्द्र सैनी, मदन लाल सैनी उदयपुरवाटी,डॉ हरिसिंह गोदारा,सुमन कुलहरि, बनवारी लाल सैनी, विकास लोटिया, दिनेश धाबाई, अरुणा सिहाग, विजयपाल भाटीवाड़, राजेश कटेवा, सोशल मीडिया के जिला संयोजक सुभाष सैनी, पुरुषोत्तम सैनी,विजय सोती, शब्द प्रकाश बियाण, रामनिवास डूडी, रवि लम्बा, दलिप सैनी, ललित जोशी, जगदीस गोस्वामी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, सौरभ सोनी सहित जिलेभर से पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।