चूरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन अंतर्गत जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश में कुल 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया। चूरू जिला मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल कॉलेज में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीसी के जरिए प्रदेश स्तर के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भरतपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से भी जुड़ा रहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में योजनाओं के बेहतरीन संचालन के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है और प्रदेश की जनता को समुचित लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के तत्कालीन परिस्थितियों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के साथ आयुष्मान भारत योजना शुरू की। आज आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना बन चुकी है। केंद्र सरकार के वन डिस्टि्रक्ट वन मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ आज प्रत्येक शहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा चुकी है। प्रदेश में आज 210 करोड रुपए की लागत से 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का शिलान्यास किया जा रहा है, जिसमें चूरू में 25.5 करोड़ रुपए की राशि से मेडिकल क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास चूरू की जनता के लिए एक बेहतरीन सौगात है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चूरू के परिसर निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है, अब इसकी गति शासन- प्रशासन की नियमित मॉनिटरिंग के साथ तेज होगी और मेडिकल कॉलेज में अधूरे काम को तेजी से पूरा किया जाएगा।
आयुर्वेद दिवस की 9वीं वर्षगांठ तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गहलोत ने कहा कि पीएम एवं सीएम के विजन व मार्गदर्शन को आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के साथ ‘स्वस्थ भारत -स्वस्थ राजस्थान‘ की संकल्पना को साकार करेंगे और हम सभी नए राजस्थान के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभागों को एक साथ रखने के लिए मिनी सचिवालय के भवन की निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे और सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा को इसी वर्ष पूरा करेंगे।
प्रभारी सचिव बोले, बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारें
प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं स्वास्थ्य सेवाओं के उत्थान पर ही केन्दि्रत हैं। चूरू में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने पर जिलेवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि सरकार की बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपनी जिम्मेदारियों को संपूर्ण निर्वहन करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं। प्रशासनिक अधिकारी जनता की मुद्दों में विषयों को हमारे माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं।
राठौड़ बोले, विदेशों से इलाज कराने आते हैं अब लोग
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चूरू के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक एक ऎतिहासिक सौगात है। निश्चित निश्चित तौर पर जिले वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। विभिन्न अध्ययनों में हम पढ़ते हैं कि प्रतिवर्ष 96600 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 16000 से अधिक लोग गंभीर घायल हो जाते हैं तथा 9000 से अधिक लोग मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। आज स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत महत्वपूर्ण बदलाव आया है तथा आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है। पहले हम देखते थे कि विदेश में लोग इलाज करने के लिए जाते थे, परंतु आज देश के सीमावर्ती देशों नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया आदि सहित विदेशों से नामचीन लोग देश- प्रदेश में इलाज कराने आते हैं। इसी के साथ अमेरिका जैसे देशों में भारतीय मूल के प्रोफेशनल प्रतिष्ठित जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव से मेडिकल कॉलेज का मुख्य रास्ता केंद्रीय विद्यालय के सामने के दरवाजे से खोलने की की आवश्यकता जताई। पूर्व मंत्री राठौड़ ने आमजन से रक्तदान का प्रण लेते हुए परिवेश के लोगों को प्रेरित करने की अपील की।
सहारण बोले, जिले को मिलेगी विशेष सुविधा
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पीएम की महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रदेश में 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक में शुरू होना जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है। अब यहां पर राष्ट्रीय स्तर की सुविधा जिले की जनता को मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। यहां की आवश्यकता के अनुसार समस्त सुविधाएं मुहैया हों, यह हमारी कोशिश रहेगी। इस दौरान बसंत शर्मा, ओम सारस्वत, वैद्य रामावतार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गजेंद्र सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल ने आभार जताया।
मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिध
इस दौरान जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, वासुदेव चावला, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एडीपीआर कुमार अजय, एसएलओ अयूब खान, सीताराम लुगरिया विमला गढ़वाल, नरेद्र सैनी, फतेहचंद सोती, भास्कर शर्मा, दौलत तंवर, दीनदयाल सैनी, नरेंद्र काछवाल, नारायण बेनीवाल, सुरेश सारस्वत, हेमसिंह शेखावत, अख्तर खान, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ बीएल नायक, श्रीराम शर्मा, डॉ इकराम हुसैन,, डॉ आंकाक्षा, डॉ जितेन्द्र, डॉ नितेश, डॉ उत्तम, डॉ बजरंग सोनी, पतराम बरवड़, आकाश सैनी, वेदप्रकाश सैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह, सुनील ढाका, चिकित्सकीय स्टाफ, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन शिवप्रकाश शर्मा ने किया।
मोदी बोले, भारत की आयुर्वेद संस्कृति एक मिसाल
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अपने आयुर्वेद के अनुभवों से सम्पूर्ण विश्व को आकर्षित कर रहा है। आज विश्व के 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। भारतीय जड़ी -बूंभारत की आयुर्वेद संस्कृति सम्पूर्ण विश्व के समक्ष एक मिसाल है। केन्द्र सरकार ने ठाना है कि आयुर्वेद के ज्ञान को मॉडर्न मेडिसिन के साथ जोड़कर नया अध्याय लिखा जाए। इससे जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गति तेज होगी। स्वास्थ्य नीति में पांच स्तंभ निर्धारित किए हैं। इन स्तंभों में प्रिवेंटिव हेल्थ केयर, समय पर बीमारी की जांच, मुफत व सस्ता इलाज, छोटे शहरों में अच्छा इलाज व डॉक्टरों की कमी की पूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलॉजी का विस्तार शामिल है। आज आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन से देश की गरीब जनता इलाज की आर्थिक चिंता से मुक्त है।
सीएम बोले, 8 क्रिटिकल केयर ऎतिहासिक कदम
प्रदेश स्तर से जुड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम- आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन अंतर्गत प्रदेश में 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास एक ऎतिहासक कदम है। इन ब्लॉक्स का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। पीएम मोदी ने अपनी संवेदनशील सोच के साथ आज देश गरीब वर्ग को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त किया है। प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज व 49 जिलों में रामाश्रय होने के साथ राजस्थान आज स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी है। प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान योजनान्तर्गत निःशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश सरकार युवा, किसान, महिला व गरीब वर्ग के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है।