ताजा खबरशिक्षासीकर

प्रिंस बी.एड. कॉलेज सीकर में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का समापन

 पालवास रोड़ स्थित प्रिंस बी.एड. कॉलेज में सात दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। शिविर में महाविद्यालय निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने के लिए रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। शिविर में बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के पुरुष वर्ग में क्रिकेट, वॉलीबाल तथा महिला वर्ग में रस्साकसी, कबड्डी, खोखो व मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षक प्रशिक्षुओं ने बेटी-बचाओं, पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण पर आकर्षक रंगोलियां भी बनाई। चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को आधुनिक शिक्षण प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए विषय ज्ञान एवं अध्यापन कला दोनों में निपुण होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मनोवैज्ञानिक व्यवहार के बारे में भी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button