चुरूताजा खबरहादसा

अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, एक की हुई मौत

15 सवारियां हुईं घायल

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] तहसील क्षेत्र के मेगा हाईवे पर गांव मालासर फांटा के पास मंगलवार को अपराह्न एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कंडक्टर की मौत हो गई और बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों के सहयोग से घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को हाई सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बस खुईयां से चलकर सरदारशहर आ रही थी। मालसर फांटा के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिससे बस के कंडक्टर के बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। बस पलटने की सूचना पर राजकीय अस्पताल में कांग्रेस युवा नेता अनिल शर्मा, चेयरमैन राजकरण चौधरी, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सारण, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड, पार्षद हंसराज सिद्ध, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंवर, डॉ राजेंद्र मोदी, सुरेश तिवारी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महावीर माली सहित अनेक कार्यकर्ता गणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने में सहयोग करते हुए घायलों की कुशलक्षेम पूछी। सूचना पर डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। एसडीएम पवन कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पुछकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। डॉक्टरों ने एक दर्जन घायलों का प्राथमिक उपचार कर राजकीय अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button