झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

प्रमेन्द्र कुल्हार बने दूसरी बार निर्विरोध रेसला जिला अध्यक्ष

जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन

झुंझुनू, इंद्रा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) झुंझुंनू का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। रेसला जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेसला प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग थे। कार्यकम की अध्यक्षता रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने की। विशिष्ट अतिथि भगवाना राम सैनी उदयपुरवाटी ,वीरेंद्र डारा पूर्व उपसभापति नगरपरिषद,सुदेश अहलावत सभापति नगरपरिषद, विमला बेनीवाल पूर्व सभापति नगरपरिषद,तारा पुनिया प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ,भवर लाल गुर्जर रेसला कार्यकारी प्रदेश रेसला ,चन्दगी राम झाझड़िया, समाजसेवी शिवकरण जानु, समाजसेवी कृष्ण गावड़िया, समाज सेवी प्रमोद जानु सनोज मान एसीबीईओ खेतडी ,करणसिंह एसीबीईओ बुहाना, दीपेंद्र बुडानिया, विनोद झाझड़िया, रामकुमार खीचड़ रेसला चूरू अध्यक्ष,गिरधारी गोदरा रेसला जिला अध्यक्ष बीकानेर ,शक्तिप्रश्न बिठू बीकानेर ,ओमप्रकाश कुड़ी जयपुर, सज्जन सिंह कुल्हार जयपुर रहे।रेसला प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग ने सरकारी शिक्षा के बढ़ते कदम और संगठन का सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला ।साथ ही बताया पिछले 6-7 वर्षों में रेसलियन साथियो की मेहनत की बदौलत राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणीय राज्यो में शुमार हुआ है ।।रेसला की ओर से शिक्षा मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन कांग्रेश के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिया गया। रेसला जिला मंत्री कुलदीप कुलहरी ने गत सत्र की रेसला की गतिविधियो के बारे में सभी को अवगत करवाया ।साथ ही बताया कि झुंझुंनू रेसला के इतिहास में पहली बार आठो ब्लॉक में रेसला ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही साथ इस बार रेसला की सदस्यता को 100 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पूर्ण कर लिया गया ।ये रेसला झुंझुंनू की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं ।रेसला जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने गत सत्र के आय – व्यय का लेखा जोखा रखा और सभी साथियों को विश्वास दिलाया संगठन को किसी भी प्रकार के आर्थिक सहयोग में कमी नही आने दी जायेगी। रेसला महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने रेसला संगठन को विश्वास दिलाया कि मातृशक्ति भी रेसला के संघर्ष में व्याख्याता भाइयो के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। रेसला प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार रेसला झुंझुंनू का कार्य पूरे राजस्थान में सबसे अलग और सबसे बेहतरीन रहा है इसके लिये पूरे झुंझुंनू रेसला परिवार को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनायें।रेसला के इस शैक्षिक अधिवेशन में शैक्षिक उनयनय और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ साथ व्याख्याताओ के हितों व समस्याओं पर मंथन हुआ ।रेसला परिवार झुंझुंनू ने जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में नव पदोन्नत व्याख्यताओ, प्रशासनिक सेवा में जाने वाले साथियो ,5 सिंतबर को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर,जिला स्तर ,और ब्लॉक स्तर पर समानित होने वाले व्याख्यताओ ,प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होने वाले तथा सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याता साथियो को समानित करे एक नया नवाचार किया। इस नवाचार का जिले के सभी व्याख्यता साथियो ने मुक्त कंठ से सहराना की।

Related Articles

Back to top button