श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनू , स्थानीय श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स पी.जी. महाविद्यालय,झुन्झुनू ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत उचित पोषण-सुदृढ़ स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सलाद बनाकर पोषण की जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष इंदिरा ढूकिया ने की एवं संदेश देते हुए कहा की स्वस्थ जीवन हेतु सही पोषण और सही जानकारी आवश्यक है कार्यक्रम में तरूणा लांम्बा ने भी छात्राओं का उत्सावर्धन किया एवं कहा कि आधुनिक समय में स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना तभी विभिन्न प्रकार की बिमारीयो से बचा जा सकता है । प्राचार्या डाँ. मीना शेखावत ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में न केवल ज्ञान की वृद्धि होती अपितु जागरूकता आती है। जिससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन के नियमों का पालन करना सिखते है। कार्यक्रम मे गृहविज्ञान की व्याख्याता आशा जागीड़, कुलदीप, सुमन, लता जांगिड़, ओमप्रकाश, सुनिल आदी भी उपस्थित थे।