चूरू, जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शनिवार को नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यग्रहण किया। विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने उन्हें कार्यग्रहण करवाया। ओला ने बताया कि परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राठौड़ ने पूर्व में भी राजकीय छात्रवासों में अपनी सेवाएं दी हैं।
इस अवसर पर परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राठौड़ ने कहा कि विभाग ने अब नई जिम्मेदारी दी है। इसलिए परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी के रूप में सरकार की सेवा करने और आमजन को विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास रहेगा। सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत विभाग में जीरो पेंडेंसी अभियान को सफल बनाकर अधिक से अधिक जनसामान्य को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सदैव तत्पर रहने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भूंवाल, लाखनसिंह बीका, छात्रावास अधीक्षक प्रदीप कुमार, महावीर प्रसाद, संदीप कुमार मील सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।