खेदड़ के परिवार का झुंझुनू जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में रहा है योगदान
झुंझुनू, राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रोफेसर ओम प्रकाश खेदड़,पूर्व अधिष्ठाता करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर,जयपुर को राजस्थान किसान आयोग का सदस्य मनोनीत किया है। इन्होने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में करीब पैंतीस वर्ष तक कृषि वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इनका परिवार झुंझुनू जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में बहुत पहले से ही अनुकरणीय उदाहरण पेश कर चुका है। इनके पिताजी रामचंद्र सिंह खेदड़ व चाचाजी शिशुपाल सिंह खेदड़ ने अपने पिताजी की स्मृति में ग्राम कोलसिया, झुन्झुनू में 1987 में बालिका विद्यालय बनाकर राज्य सरकार को सुपुर्द किया था जो शिवनारायण खेदड़ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं को कला,विज्ञान,वाणिज्य,कृषि विज्ञान संकायों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस विद्यालय में इनका परिवार अभी भी लगातार सहयोग कर रहा है। इनके चचेरे भाई सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक शिवप्रसाद खेदड़ देश के जाने माने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही खेदड़ को किसान आयोग का सदस्य नियुक्त करने पर डॉ राजकुमार शर्मा विधायक नवलगढ़,डॉ प्रमोद कुमार संयुक्त निदेशक सीकर,डॉ बाबुलाल सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी सीकर,राजेन्द्र सिंह लाम्बा उपनिदेशक कृषि सीकर,विजयपाल कस्वां सहायक निदेशक कृषि झुन्झुनू,डॉ दयानन्द सिंह कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर,डॉ अशोक चौधरी,डॉ संजीव राहर, शिक्षाविद कमलेश तेतरवाल,डॉ राजेन्द्र खेदड़,डॉ सुभाष खेदड़,डॉ रामवत्तार खेदड़,डॉ डीपी चौधरी,महिपाल खेदड़,रामनारायण कुमावत सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है।