ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिला कलक्टर ने वीसी के जरिए दिए निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारी सक्रियता एवं सजगता दिखाते हुए तैयारी सुनिश्चित कर यह देखें कि आयोजन बेहतरीन जन सहभागिता के साथ सुचारू ढंग से सफलतापूर्वक संपादित हों। एसडीएम सभी तैयारियों को मॉनीटर करें, सभी व्यवस्थाएं उनकी टिप्स पर रहनी चाहिए। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। सभी उपखंड अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक दिया और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समुचित ढंग से चल रही हैं।
जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि खेलों के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया है लेकिन यह केवल शिक्षा विभाग का आयोजन नहीं है। यह राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आयोजन है, शेष सभी विभाग के कार्मिक भी इसमें अपनी जिम्मेदारी समझें और अपना भरपूर सहयोग दें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 5200 टीमों का गठन हो चुका है। यदि कहीं यह कार्य अभी नहीं हुआ है तो शीघ्रता से पूरा कर लें। टीम गठन के बाद कहीं भी इतने खिलाड़ी शेष नहीं रह जाएं, जिनसे कोई और टीम बन सकती हो। टीम का गठन अब कहीं पेंडिंग नहीं रखें। खेल मैदानों का चयन कर वहां खिलाड़ियों के लिए पेयजल, अल्पाहार, छाया, टैंट आदि की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में अधिकारियों को नियुक्त कर खेल मैदानों का निरीक्षण करवा लेंं। बारिश के कारण घास वगैरह अधिक उग आई हो तो उसे दिखवा लें। जिन पंचायतों में अधिक खिलाड़ी पंजीकृत होने के कारण टीमें अधिक बन गई हों, वहां दूसरी पंचायतों से पीटीआई आदि की नियुक्ति के लिए होमवर्क कर लें। तीन दिन में जहां पूरे मैच नहीं हो पाएं, वहां चौथे दिन का भी शिड्यूल बना लें। सभी पीईईओ जरूरत के अनुसार खेल सामग्री खरीद की प्रक्रिया पूरी कर लें। आवंटित की गई राशि से अधिक की सामग्री खरीद की जरूरत हो तो स्कूल नियमानुसार खरीद सकते हैं, क्योंकि बाद में भी वह सामग्री स्कूल में उपयोग आनी है। खिलाड़ियों की प्रेक्टिस निरंतर जारी रहे। टैंट आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के सहयोग से की जानी है। पटवारी, गिरदावर आदि अधिकारियों, कार्मिकों का भी सहयोग लेंं।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चाही जा रही सभी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करें। सभी उपखंड अधिकारी सरपंचों के साथ बैठक करके सभी विभागों का सहयोग लें। यदि किसी जगह खेल मैदान का इश्यू हो तो पास वाली पंचायत के मैदान में भी मैच कराए जा सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा वगैरह भी सक्रिय रहकर लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और लंपी स्किन डिजीज को लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरीराम चौहान, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ निसार अहमद खान, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, पीआरओ कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग सहित अधिकारीगण मौजूद थे।