झुंझुनूताजा खबर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद में साप्ताहिक योग शिविर के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनू, योगाचार्य सुदेश खरड़िया के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद में चल रहे साप्ताहिक योग शिविर के समापन पर संस्था प्रधान सुरेश कुमार पायल की अध्यक्षता में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग चूरू संभाग के संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला रहे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, सूरजगढ़ ब्लॉक के आरपी महिपाल सिंह, वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, धुलवा राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार व योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा साफा व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। 14 मई से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद में योगाचार्य सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में साप्ताहिक योग शिविर चल रहा था। योग शिविर में विद्यालय के बालक- बालिकाओं सहित विद्यालय स्टाफ और अन्य लोगों ने योग कला सीखने का प्रयास किया। योग शिविर समापन समारोह में योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई की शिष्या गोल्ड मेडलिस्ट योगाचार्य सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी संदीप कुमार, विशाल कुमार, मोहित कुमार, टीना कुमारी, हिमांशु, मौसम बरवड़, निशु बरवड़, राकेश कुमार, मनीषा कुमारी, खुशी वर्मा, भावना वर्मा, आशीष कुमार, कनिका आदि योग कक्षा के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर मंच पर शानदार योग कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महिपाल सिंह खरड़िया ने भी बच्चों के साथ योग कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने अपने संबोधन में कहा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद में योग शिविर लगाना हमारे लिए गौरव की बात है। योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। बच्चों को शिक्षा देने के साथ संस्कार देना जितना जरूरी है, उतना ही योगा करवाना जरूरी है। योग करने से हमारा शरीर ही नहीं बल्कि मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। योग शिविर लगाने पर विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पायल, आरपी महिपाल सिंह, धर्मपाल गांधी, लीलाधर यादव व डॉ. प्रीतम सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में होशियार सिंह आर्य, वेदप्रकाश अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुनील बिजारणियां, पूर्ण सिंह पायल, राजेश बुडानिया, संजीव कुल्हार, महिपाल सिंह व्याख्याता, शिवकुमार शर्मा, अध्यापिका उषा, पिंकी, इंदिरा भास्कर, सविता, अनिल कुमार बिजारणियां, घड़़सीराम, जुगल किशोर, रेवती देवी, जगदीश, सुनील, बलवान, कुलदीप, नानड़राम आदि अन्य लोग मौजूद रहे। संस्था प्रधान सुरेश कुमार पायल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महिपाल सिंह खरड़िया ने किया।

Related Articles

Back to top button