एक युवक व दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
सादुलपुर पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड स्थित होटल में की कार्रवाई
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड स्थित होटल में शुक्रवार देर शाम को अनैतिक काम करते एक युवक व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई नरेंद्र नागर आरपीएस द्वारा की गई। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि सूचना पर बस स्टैंड के पास स्थित होटल में दबिश देकर सुनील (38) पुत्र सूरत सिंह सैनी निवासी डोरान मोहल्ला गुरूद्वारा के पास हिसार (हरियाणा) व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। होटल संचालक बनवारीलाल की तलाश की जा रही है। थाना में दर्ज मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में सिपाही संदीप कुमार, नवीन कुमार, सचिन कुमार, सुनिता शामिल रहे।