परियोजना निदेशक आत्मा एवं एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में
चूरू, परियोजना निदेशक आत्मा एवं एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को कृषि प्रौद्योगिक प्रबन्ध अभिकरण के प्रशिक्षण हाल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि (वि) जिला परिषद, चूरू अजीत सिंह ने किसानों से कहा कि परम्परागत के साथ-साथ उन्नत और आधुनिक खेती कर अधिक आय अर्जित करें। परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला ने अपने उद्धबोधन में उपस्थित सभी कृषकों से परस्पर संवाद स्थापित कर नवाचारो को अपनाने एवं इसमें आने वाली समस्याओं को हल करने पर बल दिया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रगतिशील पुरस्कृत कृषकों ने अपने अनुभवों एवं की जाने वाली उन्नत कृषि गतिविधियों एवं नवाचारों को उपस्थित अन्य कृषकों के साथ साझा किया। कृषक मुकेश कुमार ने खरगोश पालन, विकास रणवां ने कृषि यंत्रों एवं चारा फसलों की खेती, मो.इस्लाम ने जैविक खेती पर विस्तृत जानकारी दी। एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी की ओर से इस अवसर पर केक काटा गया और 18 प्रगतिशील कृषकों का माल्यार्पण कर शाल ओढाते हुए सम्मान किया गया। उप परियोजना निदेशक गोविन्द सिंह कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, रामावतार शर्मा व विजयपुरी ने कृषि एवं उद्यान से संबंधित जानकारी कृषकों को दी। एस.बी.आई. जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के जिला समन्वयक रूचिन द्विवेदी ने रबी 2022-23 के फसल बीमा के संबंध में विस्तृत प्रक्रियात्मक जानकारी दी। जितेन्द्र यादव, मनीष कटारिया एवं एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के कार्मिकों ने आयोजकीय दायित्व निभाया।