जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया अभियान का शुभारंभ
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि खराब हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सही तरीके से निस्तारण जरूरी है। यदि हम उन्हें सामान्य कचरे में फेंक देंगे तो उनका सही ढंग से निस्तारण नहीं होगा और हानिकारक केमिकल वातावरण को प्रदूषित करेंगे। इसलिए जरूरी है कि अधिकृत ई वेस्ट रिसाईक्लर के पास ही ई वेस्ट पहुंचे और उसका सही निस्तारण हो। जिला कलक्टर ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से ई वेस्ट कलेक्शन वैन को रवाना कर दो दिवसीय ई-वेस्ट संग्रहण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि संग्रहण केन्द्र एवं मोबाईल वैन में अधिक से अधिक ई-वेस्ट देकर इस अभियान को सफल बनाएं। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एसीएफ राकेश दुलार, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि चूरू शहर के बाजार एवं रहवासीय क्षेत्र के लिये राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, गोदरेज इण्डिया एवं ग्लोबल वेस्ट सोल्यूशन का संयुक्त अभियान एवं औद्योगिक क्षेत्र चूरू एवं सरदारशहर के लिये राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और जीएस इंटरनेशनल का अभियान गुरुवार तक चलेगा। ई-वेस्ट के रूप में खराब व अनुपयोगी इलेक्टि्रकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाईल फोन घरेलू उपकरण चिकित्सा उपकरण, ऑडियो/विजुअल उपकरण आदि देने वालों को उसकी एवज में उचित राशि (निर्धारित दर) का भुगतान कर प्रोत्साहन के रूप में करते हुए प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी एवं इस ई-वेस्ट सग्रहण अभियान के तहत अधिक से अधिक ई-वेस्ट को शहर में स्थापित संग्रहण केन्द्रों पर देने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9667992120 एवं टोल फ्री नम्बर 18002095511 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।