चूरू आए राज्य के युवा मामले और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री
चूरू, बुधवार को चूरू आए राज्य के युवा मामले और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार) तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने खेल स्टेडियम में टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों का उत्साह बढाया। इस दौरान उन्होंने श्रीनिवास बी.वी. और मानवेंद्र बुडानिया के साथ खेले दो मैचों में जीत हासिल की और अपनी स्पिन सर्विस व फोरहैंड ड्राइव से देखने वालों को चमत्कृत किया। खेल स्टेडियम आए चांदना को जब वहां चल रहे टेबल टेनिस सेंटर का पता चला तो उन्हें खेलने की इच्छा जाहिर की। पहले उन्होंने रोबोट टेबल के साथ टेबल टेनिस अभ्यास किया। बाद में श्रीनिवास बी.वी व मानवेंद्र बुडानिया के साथ एक-एक मैच खेला और दोनों को हराया।
इस दौरान मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और ऎतिहासिक व अभूतपूर्व बजट के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन लागू किए जाने के लिए राज्य सरकार की सराहना की। इस दौरान जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुंडे, वरिष्ठ टेबल टेनिस प्रशिक्षक रमेश पूनिया, रियाजत खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, भंवर लाल गुर्जर सहित खिलाड़ी, खेलप्रेमी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी मौजूद रहे।